असम में NRC से 40 लाख लोगों के बाहर होने में पश्चिम बंगाल भी है एक बड़ी वजह

असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) से 40 लाख से ज्यादा लोगों के बाहर होने का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने काफी मुखर विरोध किया है. लेकिन सच यह है कि इसकी एक बड़ी वजह खुद उनकी सरकार भी रही है.

Advertisement
असम के एनआरसी से 40 लाख से ज्यादा लोग बाहर हैं असम के एनआरसी से 40 लाख से ज्यादा लोग बाहर हैं

दिनेश अग्रहरि / मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) से बाहर हो गए 40 लाख लोगों के लिए आवाज उठा रही हैं और केंद्र सरकार पर जुबानी हमले भी कर रही हैं. लेकिन विडंबना यह है कि इसके लिए एक बड़ी वजह खुद ममता बनर्जी सरकार भी रही है.

असल में, एनआरसी के कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला और उनकी टीम के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमा दस्तावेजों के मुताबिक सबसे ज्यादा लंबित मामले पश्चिम बंगाल के ही हैं.

Advertisement

बंगाल के मुकाबले अन्य राज्यों ने लंबित मामलों पर जवाब देने में सक्रियता दिखाई है. असम सरकार ने पश्चिम बंगाल को कुल 1,14,971 हजार मामले भेजे थे, लेकिन इसमें से पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ 7,438 के बारे में पुष्ट‍ि की कि वे उनके राज्य से गए लोग हैं या नहीं. बाकी 1,07,541 मामले अब भी लंबित हैं.

इस तरह पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ 6.46 फीसदी के बारे में जानकारी दी है. इसकी तुलना में दमन और दीव ने 100 फीसदी और दिल्ली ने 7.81 फीसदी मामलों में जानकारी वापस भेजी है.

इसकी वजह से लाखों लोगों की पहचान पुख्ता करने में निश्चित रूप से देरी हुई है. ऐसे तमाम मामले उन महिलाओं के हैं जो पली-बढ़ी तो पश्चिम बंगाल में हैं, लेकिन उनकी शादी असम में हुई है.

इस बारे में आजतक ने पश्चि‍म बंगाल सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों से सवाल किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. इन लंबित मामलों को निपटाने में देरी क्यों हुई, यह साफ नहीं है. लेकिन जब इस मसले पर जमकर राजनीति हो रही हो, ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं, तो उन्हें तथ्यों की जानकारी देनी चाहिए कि आखिर एक लाख से ज्यादा लोगों के बारे में असम को जानकारी क्यों नहीं भेजी गई.

Advertisement

गौरतलब है कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) का अंतिम ड्राफ्ट जारी हो गया है. इसके मुताबिक करीब 40 लाख लोगों की नागरिकता अवैध घोषित कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement