मेन लैंडिंग गियर डोर में फंसने के कारण स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की मौत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह 1 बजे टेक्नीशियन रोहित पांडेय एयरक्राफ्ट में काम कर रहा था. तभी रोहित मेन लैंडिंग गियर डोर में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
स्पाइसजेट की फाइल फोटो (IANS) स्पाइसजेट की फाइल फोटो (IANS)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्पाइसजेट के एक टेक्नीशियन की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह 1 बजे टेक्नीशियन रोहित पांडेय एयरक्राफ्ट में काम कर रहा था. तभी रोहित मेन लैंडिंग गियर डोर में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

टेक्नीशियन रोहित के शव को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया. घटना मंगलवार रात लगभग एक बजे की है जब रोहित विमान में मरम्मत का कुछ काम कर रहा था.

Advertisement

खबरों के मुताबिक टेक्नीशियन रोहित बॉम्बार्डियर क्यू400 के लैंडिंग गियर में कुछ काम कर रहा था. तभी गियर का लैंडिंग दरवाजा अचानक बंद हो गया और रोहित उसमें फंस गया. घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इस पूरे वाकये के बारे में स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement