बंगाल: हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुई मुस्लिम महिला, मिली घर खाली करने की धमकी

मुस्लिम महिला इशरत जहां मंगलवार को हावड़ा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुई थीं. इसके बाद इशरत जहां को घर खाली करने की धमकी मिल रही है.

Advertisement
इशरत जहां को मिल रही है धमकी इशरत जहां को मिल रही है धमकी

aajtak.in

  • हावड़ा,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

पश्चिम बंगाल में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर नया विवाद सामने आया है. मुस्लिम महिला इशरत जहां मंगलवार को हावड़ा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुई थीं. इसके बाद इशरत जहां को घर खाली करने की धमकी मिल रही है. इशरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मंगलवार के दिन हावड़ा के डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में तीन तलाक की याचिकाकर्ता इशरत जहां सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई थीं. इसके बाद इशरत जहां को अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्ले में चले जाने की धमकी दी गई है. इशरत जहां को मकान मालिक मनाजीर हुसैन ने घर खाली करने के लिए कहा है.

Advertisement

इस घटना के बाद से इशरत जहां काफी डरी हुई है और पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. इशरत ने कहा कि बुधवार दोपहर अचानक 1 बजे हमारे घर के पास सैकड़ों की तादाद में हमारे कौम के लोग इकट्ठा हुए और मुझे घर छोड़ बाहर निकल जाने के लिए कहने लगे.

'इशरत ने की मुस्लिम समाज की तौहीन'

इशरत के बताया, 'विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि आप बुर्का (हिजाब) पहन कर क्यों हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई हैं. आपको जाना ही था तो हिजाब को उतार कर जाना चाहिए था. इससे हमारे मुस्लिम समाज की तौहीन हो रही है.' उन्होंने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, जहां सबको अपने धर्म का पालन और दूसरों के धर्म का सम्मान करने का हक है. मैं पुलिस प्रशासन से अपील करती हूं कि मुझे समाज में रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाए.

Advertisement

तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर इशरत का विरोध

इसके पहले भी इशरत जहां को उनके पति ने तीन तलाक दे दिया था. इसके खिलाफ इशरत ने आवाज उठाई थी. इशरत का कहना है कि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर ससुराल वालों के साथ-साथ स्थानीय मुस्लिम कट्टरपंथियों की ओर से मुझे इलाके से बाहर निकलने का दबाव बनाया जा रहा है.

पुलिस से शिकायत, मामले की जांच शुरू

इस मामले में उत्तर हावड़ा की एसीपी प्रतिक्षा झारखरिया ने बताया कि इस तरह की एक शिकायत मिली है. मामले की जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement