बंगाल में फिर सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, हुगली में प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में आम चुनाव के वक्त से ही अशांति का माहौल बना हुआ है. वहीं अब पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

aajtak.in

  • हुगली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पश्चिम बंगाल में आम चुनाव के वक्त से ही अशांति का माहौल बना हुआ है. वहीं अब पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

राज्य के हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इनका आरोप है कि गुरप इलाके में बुधवार रात पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी थी. इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आगजनी को भी अंजाम दिया. जिसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. लोगों को यातायात में भी विरोध प्रदर्शन के कारण मुश्किलों से दो चार होना पड़ा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थम नहीं रहा है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार हिंसा भड़काने का आरोप-प्रत्यारोप लगाती रही हैं. भटपारा में हाल ही में दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसमें एक की जान चली गई और हिंसा में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और बम फोड़े गए. जिसके बाद बीजेपी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भटपारा भी गया.

वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान भी हिंसा भड़क गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement