पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बिधान मार्केट में आग लग गई है. आग की चपेट में सात कॉस्मेटिक की दुकानें आ गई हैं. चार फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. आग बुझाने का काम चल रहा है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की व्यस्त मार्केट में लगी आग ने सात दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. सुबह का समय होने के चलते मार्केट में लोग नहीं थे. अभी तक आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
पिछले साल अक्टूबर में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई थी. यह आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी थी. जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी थी, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड था.
इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच में आग शाम 6 बजे हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक में लगी. फायरब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जैसे ही आग लगने की खबर फैली अंदर काम कर रहे तमाम कर्मचारी आनन-फानन में जान बचाकर भागे.
aajtak.in