पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगी आग

आग लगते ही मरीजों और उनके तिमारदारों को बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
अस्पताल में आग बुझाते दमकलकर्मी (ANI) अस्पताल में आग बुझाते दमकलकर्मी (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में गुरुवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में आग लग गई. गनीमत की बात है कि आग लगते ही मरीजों और उनके तिमारदारों को बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझने के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement