पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में गुरुवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में आग लग गई. गनीमत की बात है कि आग लगते ही मरीजों और उनके तिमारदारों को बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझने के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
aajtak.in