पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक नाव रुपनारायण नदी में डूब गई. इस नाव पर 34 लोग सवार थे. ये नाव महिषादल में मयचार से दोनीपुर की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में अचानक ऊंची लहरें उठने लगी, इसकी वजह से नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक नाव में सवार कई लोग लापता हैं.
महिषादल और तामलुक पुलिस थाने के स्टाफ लोगों की तलाश कर रहे हैं. अबतक 26 लोगों को बचाने की खबर है. इन लोगों को स्थानीय श्यामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि लक्ष्मण पाल नाम का एक शख्स अवैध रूप से नाव चला रहा था, इसके पास नाव चलाने की सरकार को कोई अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि ये बेहद खतरनाक था और उसके इस कदम की वजह से कई लोगों की जान खतरे में आ गई थी.
परिवहन मंत्री के मुताबिक उन्होंने जल परिवहन से जुड़े अधिकारियों को लक्ष्मण पाल के खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा है. सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि एक से दो लोग इस हादसे में अभी भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में 700 से ज्यादा अवैध नावें चलती है.
पूर्वी मिदनापर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाव पर 34 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि 3 से 4 लोग अभी भी लापता हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है.
इंद्रजीत कुंडू