पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जो भी वे खाते हैं, लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाओ.
दिलीप घोष ने कहा कि गाय हमारी माता है. हम गाय के दूध का सेवन करके जीवित रहते हैं, इसलिए यदि कोई भी मेरी मां के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो मैं उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा, जैस किया जाना चाहिए. भारत की पवित्र धरती पर गायों की हत्या और गोमांस का सेवन अपराध है.
इसके साथ ही एक अन्य बयान में दिलीप घोष ने कहा कि भारतीय नस्ल की गायों के दूध में अनोखी विशेषता होती है. इन गायों की दूध में सोना पाया जाता है. इसलिए ही गाय का दूध हल्का सा पीला होता है. गाय की नाभि सूर्य की किरणों के साथ सोना पैदा करती है.
एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है. हम गाय का दूध पीकर ही स्वस्थ रहते हैं. अगर कोई हमारी मां के साथ गलत व्यवहार करेगा तो हम उनके साथ वहीं करेंगे, जो उनके साथ होना चाहिए. भारत की पुण्य भूमि पर गाय की हत्या और गाय का मांस खाना अपराध है.
aajtak.in