तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के कोलकाता आगमन पर नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. उर्जित पटेल को गुरुवार को यहां RBI के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरुवार को पटेल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं.
उर्जित पटेल के बुधवार को यहां पहुंचने से पहले दोपहर को TMC की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. TMC विधायकों समेत पार्टी के कार्यकर्ता यहां RBI के ईस्टर्न जोनल ऑफिस के बाहर विरोध करने के लिए जुटे.
पटेल बुधवार शाम को कोलकाता पहुंचे. बता दें कि नोटबंदी के फैसले की ममता बनर्जी शुरुआत से ही कड़ी आलोचना कर रही हैं. उन्होंने RBI पर पश्चिम बंगाल से पक्षपात का भी आरोप लगाया था. ममता बनर्जी का कहना था कि जानबूझ कर पश्चिम बंगाल को कम कैश भेजा जा रहा है जिससे राज्य के लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.
TMC विधायक यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैनर और पोस्टर लेकर RBI ईस्टर्न जोनल आफिस के बाहर धरने पर बैठे. पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहद हाकिम ने कैश की किल्लत जारी रहने के लिए RBI गवर्नर को जिम्मेदार ठहराया. हाकिम ने कहा कि RBI गवर्नर को ये याद रखना चाहिए कि उन्हें वेतन नरेंद्र मोदी से नहीं मिल रहा.
हाकिम ने सवाल किया कि RBI को ये अधिकार किसने दिया है कि वो आम आदमी की ओर से जमा किए गए पैसे की राशनिंग करे. हाकिम ने आरोप लगाया कि RBI आम आदमी के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहा है. स्थिति ना संभलने की वजह से RBI को नित नए सर्कुलर जारी करने पड़ रहे हैं. हाकिम के मुताबिक लोग कतारों में लगे होने की वजह से अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं.
बीजेपी ने ममता के खिलाफ की FIR
वहीं बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय सेना और पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. जोरासांको पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में ममता पर आरोप लगाए गए है कि ममता ने भारतीय सेना के अधिकारों और उनकी छवि पर सवाल उठाएं और जनता की आंखों में धूल झोंकीं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता ने भारतीय सेना पर अपने राजनीतिक फायदे के कारण बेबुनियाद आरोप है, ममता द्वारा सेना और सरकार पर लगाए गए तख्तापलट के आरोप बेहद गंभीर हैं.
इंद्रजीत कुंडू