रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से साई नगर शिरडी के बीच साप्ताहिक स्पेशल चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का नंबर 04412/04411 होगा और ये स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून के दौरान चलाई जा रही है. इस ट्रेन के कुल 20 फेरे होंगे.
रेलगाड़ी संख्या 04412 हज़रत निजामुद्दीन-साई नगर शिरडी वातानुकूलित स्पेशल रेलगाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात 00.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन से प्रस्थान करके अगले दिन रात 11.15 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचेगी. वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04411 साई नगर शिरडी-हज़रत निजामुद्दीन वातानुकूलित स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
हज़रत निजामुद्दीन-साई नगर शिरडी वातानुकूलित स्पेशल रेलगाड़ी में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, पांच वातानुकूलित 2 टीयर, नौ वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बे होंगे. यह रेलगाड़ी मार्ग में आगरा छावनी, झांसी, हबीबगंज, इटारसी, भुसावल, जलगांव, मनमाड तथा कोपरगांव स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगा.
कोंकण रेलवे ने चलाई 216 समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों में अगर आप कोंकण रेलवे का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो रेलवे ने आपको बेहतरीन सेवा देने के लिए कमर कस ली है. रेलवे ने इस बार कोंकण रेलवे में 216 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है
यह समर स्पेशल ट्रेन अप्रैल से जून के दौरान चलेंगी. पिछले साल की बात करें तो इस दौरान कोंकण रेलवे ने 168 स्पेशल समर ट्रेन चलाई थी.
सिद्धार्थ तिवारी