गोवा में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कर्नाटक, गोवा और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं पणजी से लगभग 235.7 किलोमीटर दूर बन रहे चक्रवाती तूफान पर भी मौसम विभाग ने ध्यान केंद्रित किया है, जिसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं गोवा में मौसम को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
चक्रवाती तूफान का अलर्ट (फोटो-IANS) चक्रवाती तूफान का अलर्ट (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

  • गोवा में चक्रवाती तूफान आने की संभावना
  • कोंकण-कर्नाटक में भी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने कर्नाटक, गोवा और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं पणजी से लगभग 235.7 किलोमीटर दूर बन रहे चक्रवाती तूफान पर भी मौसम विभाग ने ध्यान केंद्रित किया है, जिसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं गोवा में मौसम को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के अलावा तटीय कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश की आशंका जताते हुए ‘ रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश को मूसलाधार बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने अरब सागर में चक्रवाती संचरण के प्रबल होने के बाद कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के लिए परामर्श जारी किया, इस बीच मौसम विभाग के गोवा केंद्र ने गुरुवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अधिकारी ने बताया, ‘‘ चक्रवाती संचरण की वजह से पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बारिश हो रही है. आने वाले 24 घंटे में अरब सागर में दबाव के चलते बारिश का दौर और तेज होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेड अलर्ट का मतलब है कि संबंधित इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी.

Advertisement

यह कोंकण के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए जारी किया गया है. अन्य इलाकों में अपेक्षाकृत कम तेज बारिश होगी.’’ महाराष्ट्र राज्य आपदा मोचन इकाई के अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के जिला आपदा प्रबंधन निकाय को भारी बारिश के मद्देनजर तैयारियां करने को कहा गया है. इस बीच, प्रभावित क्षेत्रों के मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement