देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो भारी बारिश हो रही है, मगर दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बारिश न होने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और बारिश होने के अनुमान है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार से पांच दिनों के भीतर धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में इसका प्रभाव हो सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक, एक जुलाई को लू चलेगी. वहीं दो से सात जुलाई तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश हो सकती है. छह और सात जुलाई को गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है.
स्काईमेट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. स्काईमेट का कहना है, "अगले सप्ताह के अंत तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून एनसीआर में पहुंच सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो गहन हो रहा है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ा हुआ है. घर से बाहर निकलने पर लगता है कि अंगारे बरस रहे हों. लू भी चल रही है.
For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!
aajtak.in