राजधानी में बढ़ेगा ठंड का कहर, 6-8 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 6 जनवरी की शाम से रात के बीच दिल्ली-एनसीआर इलाके में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, वहीं 7 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement
अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली/एनसीआर,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

दिल्ली वालों के लिए ठंड का कहर आने वाले दिनों में बढ़ सकता है, दिल्ली और आसपास के इलाकों में जोरदार ठंड का एहसास अगले 24 से 48 घंटों में होना शुरू हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी और आस-पास के इलाकों में बादल छा जाने की वजह से ठंड के बढ़ने के आसार है. इस समय एक पश्चिमी विभोक्ष उत्तर भारत में दस्तक दे रहा है, जिसका असर हिमालय पर भी दिख रहा है. वहीं 6 जनवरी से बारिश का सिलसिला भी शुरू होगा और 8 जनवरी तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. जिसके कारण दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव के आसार है. बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सर्दी महसूस होगी.

Advertisement

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 6 जनवरी की शाम से रात के बीच दिल्ली-एनसीआर इलाके में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, वहीं 7 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में 7 जनवरी और 8 जनवरी को दोबारा बारिश होने की संभावना है, वेदर फोरकास्ट के मुताबिक 7 जनवरी की रात को बादलों की आवाजाही के बीच में हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी और 8 जनवरी को सुबह बारिश होने की संभावना रहेगी.

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर. विशेन के मुताबिक बादलों की आवाजाही और रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों का दिन का तापमान गिर जाएगा लेकिन रात के तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. ऐसा अनुमान है दिल्ली के न्यूनतम तापमान 10 जनवरी के बाद गिरने शुरू होंगे, इसी के चलते 10 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन इस कोहरे से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिन में तेज हवाओं के चलते 10 जनवरी का कोहरा दोपहर होते-होते पूरी तरीके से छूमंतर हो जाएगा, लेकिन घना कोहरा 11 जनवरी की सुबह से एक बार फिर से वापसी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement