केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि हाफिज सईद के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में घुसे आतंकियों को कहां से निर्देश मिल रहे थे, इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के पास है.
रिजिजू ने कहा, 'काला दिवस मनाकर पाकिस्तान अपने आप को एक्सपोज कर रहा है. इससे साबित होता है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में जो आतंकी गतिविधियां चल रही है उसमें शामिल है.'
कश्मीर में भड़की हिंसा और पाकिस्तान के रवैये पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से मजबूत कदम उठा रही है. जो भी कार्रवाई करनी है वह की जा रही है.
ब्रजेश मिश्र / अशोक सिंघल