पाकिस्तान अपनी दोहरी मानसिकता को बंद करे: जनरल वी के सिंह

विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब एक तरफ पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर खुशी और जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement
जनरल वी के सिंह (फोटो-आजतक) जनरल वी के सिंह (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

पाकिस्तान की हिरासत से छूटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत आने पर जहां एक तरफ पूरे देश में खुशी और जश्न का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से फिर सीज़फायर के उल्लंघन कि खबरें आ रही थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी की गई जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. इस गोलीबारी में तीन मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने लिखा कि "जब एक तरफ पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर खुशी और जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें हमारे दो जवान शहीद हो गए. साथ ही एक ही परिवार के तीन लोगों की भी इसमें मौत हो गई जिसमें एक महिला समेत दो बच्चे भी शामिल थे. इन बच्चों में एक की उम्र 5 साल और दूसरे की सिर्फ 9 महीने है. पाकिस्तान शांति की बात करता है. पाकिस्तान को अपनी इस दोहरी मानसिकता को बंद करना होगा.

बता दें कि पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद विंग कमांडर को पाकिस्तानी सरजमीं पर पकड़ लिया गया था. जिसके 24 घंटे के बाद ही पाकिस्तान की सरकार ने उसे छोड़ने का फैसला किया था. शुक्रवार देर रात विंग कमांडर स्वदेश वापस लौटे. एक तरफ जहां उनकी वतन वापसी हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ पाक अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा था. सीमा पर लगातार पाकिस्तान के तरफ से गोलीबारी हो रही थी, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement