आंध्र प्रदेशः TDP विधायक की हत्या से भड़के समर्थक, फूंका थाना

नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर तब हमला किया, जब वह तेदेपा नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

Advertisement
थाना फूंका थाना फूंका

वरुण शैलेश

  • विशाखापट्टनम,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम जिले में नक्सलियों ने अराकू (अजनजा) विधानसभा सीट से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोमा की गोली मार कर हत्या की. इस घटना के बाद  इलाके में लोगों में नाराजगी देखने को मिली है. विधायक के समर्थकों ने डमरीगुडा पुलिस थाने में आग लगा दी.

बता दें कि नक्सलियों ने इस वारदात को रविवार सुबह विशाखापटनम से 125 किलोमीटर दूर डुंब्रीगुडा मंडल के थुटांगी गांव में अंजाम दिया. ये जगह ओडिशा की सीमा से लगती है.

Advertisement

नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर तब हमला किया, जब वह अपनी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. सर्वेश्वर राव वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर 2014 में चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वह तेदेपा में शामिल हो गए थे.

विशाखापट्टनम क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सी श्रीकांत ने बताया, 'ग्रामीणों के साथ माओवादियों का एक समूह आया और उसने विधायक की कार रोक दी. जैसे ही विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी और पूर्व विधायक नीचे उतरे उन्होंने उनसे एके-47 राइफल छीन ली और सर्वेश्वर राव और सोमा की गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने कहा कि हमले में शामिल माओवादियों की ठीक-ठीक संख्या का पता नहीं चल पाया है और विधायक की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों को हालांकि संदेह है कि माओवादी आंध्र-ओडिशा सीमा समिति के सचिव रामकृष्ण के नेतृत्व में तकरीबन 50 से 60 माओवादी इस हमले में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर विधायक के साथ कुछ समय के लिए बातचीत की और उसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और घटना का ब्योरा मांगा. बयान में कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री (गृह) एन चिना राजप्पा और डीजीपी (प्रभारी) हरीश कुमार गुप्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

नक्सलियों की इस वारदात पर टीडीपी ने बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है. अमेरिकी दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधायक सर्वेश्वर राव और एस सोमा के परिवार के प्रति संवेदना जताई है.

विशाखापटनम के डीआईजी श्रीकांत ने कहा कि करीब 20 हथियाबंद नक्सली आए. उन्होंने आते ही पीएसओ से हथियार छीन लिए और फिर दोनों को मार डाला. अभी तक हमले का कारण नहीं पता चल सका है.

राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अराकू विधानसभा क्षेत्र की सीट से टीडीपी के सोमा को हराया था. राव 2016 में टीडीपी में शामिल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, राव और सोमा दोनों को नक्सलियों की तरफ से पहले भी धमकियां मिली थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement