Viral Test- तो ये है नमाज के लिए रोकी गई ट्रेन की असली कहानी

ये भी दावा किया गया कि ये फोटो तमिलनाडु में किसी स्टेशन की है जहां ट्रेन को इसी नमाज की वजह से रोकना पड़ा और बच्चे परीक्षा के लिए नहीं पहुंच सके. लेकिन इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए ज्यादा खोजबीन की जरूरत नहीं है.

Advertisement
वायरल हो रही तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर

परमीता शर्मा / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

हो सकता है आपने पहले भी इस फोटो को देख हो. तमाम वॉट्सएप ग्रुप, फेसबुक और ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया जा रहा है. फोटो में देखा जा सकता है कि रेलवे की ट्रैक पर बैठकर बहुत से लोग नमाज पढ़ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि एक इंजन रुका हुआ है और इसके साथ ही पीछे एक दूसरी ट्रेन भी रुकी हुई दिख रही है.

Advertisement

इससे ये बात साफ हो रही है कि ये कोई रेलवे स्टेशन है, लेकिन ये जगह कौन सी है और नमाज ट्रेन की पटरियों के बीच में क्यों पढ़ी जा रही है इसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो के साथ अलग-अलग कहानी बयान कर रहे हैं. किसी का दावा है कि ये फोटो मुजफ्फरपुर, बिहार की है तो किसी का दावा है कि इस ट्रेन को रोक कर नमाज पढ़ने के चक्कर में कई बच्चे NEET की परीक्षा के लिए समय पर नहीं पहुंच सके.

(पहली तस्वीर में बताया गया है कि वायरल फोटो मुजफ्फरपुर की है)

(दूसरी तस्वीर में बताया गया है कि वायरल हुई ये फोटो तमिलनाडु की है)

ये भी दावा किया गया कि ये फोटो तमिलनाडु में किसी स्टेशन की है जहां ट्रेन को इसी नमाज की वजह से रोकना पड़ा और बच्चे परीक्षा के लिए नहीं पहुंच सके. लेकिन इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए ज्यादा खोजबीन की जरूरत नहीं है. अगर आप गूगल पर 'Namaz on railway track' शब्दों को डाल कर खोजेंगे (सर्च करेंगे) तो सबसे पहले पहले यही फोटो सामने आ जाती है. फोटो सर्च करने पर इसी जगह की कई और फोटो ही नहीं वीडियो भी सामने आ जाते हैं.

Advertisement

गौर से देखने पर पता चलता है कि ये फोटो 23 जून 2017 की है जिसे टाइम्स ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर डाला गया था. इस फोटो को टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटो जर्नलिस्ट अनिंद्या चट्टोपाध्याय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शूट किया था. उनके द्वारा लिखे गए ब्लाग में इस फोटो के बारे में और जानकारी दी गई है. फोटो लेने वाले फोटोग्राफर ने खुद बताया है कि ये नई दिल्ली स्टेशन पर अलविदा की नमाज के दौरान ली गई फोटो है.

जब हमने इस फोटो को अनिंद्या चट्टोपाध्याय  से बात की तो उन्होंने इस फोटो के पीछे की कहानी के बारे में बताया.

उन्होंने 'आजतक' को बताया कि जिस जगह की ये फोटो है वो नई दिल्ली और सदर बाजार के बीच में है जिसका  नाम है नबी करीम. वहां पर अच्छन मिंया की मस्जिद है. पहले इस मस्जिद में सिर्फ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलवे के स्टाफ ही नमाज पढ़ते थे लेकिन बाद में आसपास के लोग भी यहां आने लगे. जब लोगों की संख्या बढ़ी तो मस्जिद में जगह कम पड़ गई और लोग ट्रैक तक जाकर भी नमाज पढ़ने लगे. अनिंद्या ने बताया कि वो पिछले पांच साल से ईद के पहले अलविदा की नमाज की फोटो लेने इस जगह पर जाते हैं लेकिन पिछले एक साल से ये फोटो गलत जगह बताकर वायरल हो रही है.

Advertisement

(अगर आपके पास भी कोई ऐसी खबर या वीडियो है जिसका आप वायरल टेस्ट करवाना चाहते हैं तो हमें भेजें viraltest@aajtak.com पर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement