केरल में बाढ़ ने जो तबाही मचाई, जान-माल का जो नुकसान हुआ, उस दर्द में पूरा देश शामिल है. मदद के लिए हर तरफ से हाथ आगे बढ़े. केरल में आई भीषण बाढ़ में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों बेघर हो गए.
राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. एक वीडियो में दावा किया गया कि ये खतरनाक मंजर केरल की बाढ़ का है. 3.45 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यस्त सड़क को अचानक पानी का तेज बहाव अपनी चपेट में ले लेता है.
देखते ही देखते ये सैलाब सड़क पर मौजूद वाहनों को अपने साथ खिलौनों की तरह बहाकर ले जाता दिखता है. वीडियो में एक गैस प्लांट भी पानी के तेज बहाव में घिरता दिखता है. वीडियो को देखकर लगता है कि ये किसी इमारत की ऊंची छत से बनाया गया लगता है.
(फेसबुक पर इस वायरल वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं)
पानी की तेज धार में बह रहे वाहनों को दिखाने वाले इस वीडियो का आखिर केरल की बाढ़ से क्या लेना देना है? आजतक/इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वीडियो का वायरल टेस्ट करने का फैसला किया.
इस वीडियो को एक हफ्ते में अब तक तीस लाख से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर देखा. 79,000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया. वीडियो को 22,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. करीब 7,000 लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
तो क्या यह वीडियो सच में केरल में आई भीषण बाढ़ का है? वायरल टेस्ट से सामने आया कि केरल में हाल में आई बाढ़ में इस तरह तेज बहाव में सैकड़ों वाहनों को बहने जैसी कोई घटना कहीं से रिपोर्ट नहीं हुई. वीडियो में सड़कों को देखकर ही पता चल जाता है कि ये केरल की सड़कें नहीं हैं.
वीडियो के ऑडियो को सुनकर भी पता चल जाता है कि जो लोग वीडियो बना रहे हैं उनकी भाषा केरल की नहीं है. अब सवाल ये था कि वीडियो केरल का नहीं है तो कहां का है?
खोजबीन से पता चला कि ये वीडियो जापान के मियागी प्रीफेक्चर के इशिनोमाकी शहर का है. बता दें कि जापान के कुछ हिस्से 3 नवंबर 2011 को भीषण भूकंप और सुनामी की चपेट में आए थे. ये वीडियो तभी का है. उस वक्त भूकंप और सुनामी ने जापान में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी.
FNN न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के इशिनोमाकी शहर में सुनामी के दौरान इस वीडियो को कोइची एबे नाम के शख्स ने बनाया था. एबे उस वक्त अपने कार्यालय की छत पर खड़े थे.
वायरल टेस्ट में वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा निकला. वीडियो केरल में हाल में आई बाढ़ का नहीं बल्कि 7 साल पहले जापान के मियागी प्रीफेक्चर के इशिनोमाकी शहर में आए सुनामी का है.
अनिल कुमार / सुरेंद्र कुमार वर्मा / खुशदीप सहगल