VIRAL TEST: क्या सचमुच राहुल गांधी ने खुद को सबसे बड़ा बेवकूफ कहा था?

राहुल गांधी के शिकंजी और ढाबे वाले बयान की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी एक सभा में अपने आप को इस देश का सबसे बड़ा बेवकूफ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब चटकारे लेकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

अजीत तिवारी / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

राहुल गांधी के शिकंजी और ढाबे वाले बयान की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी एक सभा में अपने आप को इस देश का सबसे बड़ा बेवकूफ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब चटकारे लेकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

आप खुद देख लीजिए इस वीडियो को जो चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.

दरअसल, यह वीडियो हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का है जहां राहुल गांधी ओबीसी कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया था. यह वही सम्मलेन था जहां अपने भाषण में राहुल गांधी ने कोका कोला कंपनी के संस्थापक को शिकंजीवाला बताया था. जब हमने राहुल गांधी के यूट्यूब पेज पर मौजूद इस सम्मलेन की पूरी वीडियो देखी तो पूरी कहानी खुदबखुद साफ हो गई. राहुल गांधी असल में एक एनडीए के सांसद के साथ अपनी बातचीत का जिक्र कर रहे थे.

देखिए इस वीडियो में राहुल गांधी पूरी बात बताते हुए देखे जा सकते हैं. इसी वीडियो से चार सेकेंड की क्लिप निकालकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने की कोशिश की गयी.

इस तरह की शरारत सोशल मीडिया पर नई नहीं है. कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसका शिकार हो चुके हैं. उनका भी एक वीडियो सोशल मीडियो में खूब शेयर हुआ था जिसमें वो ये कहते दिख रहे थे कि 'पानी से बिजली बनाने पर उसकी ताकत खत्म हो जाएगी और वो खेतों के लिए किसी काम का नहीं बचेगा.'

Advertisement

लोगों ने इस वीडियो को भी खूब मजे लेकर शेयर किया था जबकि असल में अशोक गहलोत बता रहे थे कि जब भाखड़ा नांगल डैम बना था तब जनसंघ के लोग यह बोलते थे कि पंडित नेहरू का दिमाग खराब हो गया है, पानी से बिजली बनेगी तो पानी की ताकत खत्म हो जाएगी और ये खेतों के काम नहीं आएगा. वीडियो वायरल हो जाने के बाद अशोक गहलोत को इस बात का खंडन करते हुए सच्चाई बताने के लिए अपनी प्रेस कांफ्रेंस का पूरा वीडियो भी जारी किया था.

कहा जाता है कि पानी से बिजली निकालने का जुमला सबसे पहले हरियाणा के समाजवादी नेता मणि राम बागड़ी ने कहा था. शूल फिल्म में भी खलनायक को इसे कहते सुना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement