प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधने के दौरान एक शेर का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि यह शेर ग़ालिब का है. पीएम मोदी ने सदन में गालिब का यह कथित शेर कुछ यूं बोला- ‘ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा. बीजेपी के गुजरात प्रदेश के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी मोदी की तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में इसे गालिब का शेर बताया गया.
इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बताना शुरू किया कि यह शेर गालिब का नहीं है. बॉलीवुड फिल्मों के लेखक और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को गलती की तरफ ध्यान दिलाया. कहा- जो शेर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनाया है, वह ग़ालिब का है ही नहीं. वह सोशल मीडिया में गलत तरीके से फैलाया गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि शेर की दोनों ही लाइनें शायरी के मीटर में सही तरीके से नहीं उतरती हैं. इस पर जावेद अख्तर को बीजेपी समर्थकों ने ट्रोल भी किया.
इसमें गुजरात के सीनियर आईपीएस और आईजी रैंक के अफसर विपुल अग्रवाल भी शामिल हो गए. ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहने वाले विपुल अग्रवाल ने जावेद अख्तर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- जब ‘शेर’ दहाड़ता है तो बहुतों की पाचन शक्ति ख़राब हो जाती है. इसमें आपका कोई दोष नहीं @Javedakhtarjadu. हाजमोला खाओ बदहजमी भगाओ. इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विपुल अग्रवाल को ट्रोल कर उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने की भी सलाह दे दाली.
कई डिग्रियां ले चुके हैं विपुल अग्रवाल
गुजरात काडर के आईपीएस विपुल अग्रवाल का प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं. चिकित्सा, कानून से लेकर प्रबंधन आदि की डिग्रियां ले चुके हैं. 1999 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले विपुल फोरेंसिक मेडिसिन में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) से अंग्रेजी से एमए और फाइनेंस में एमबीए कर चुके हैं. ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर्स की भी डिग्री उनके पास है. दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से 1993 में 12वीं की पढ़ाई करने वाले विपुल अग्रवाल कानून की भी पढ़ाई कर चुके हैं. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू से उनके पास मॉस्टर्स इन बिजनेस लॉ की भी डिग्री है.
विपुल का पुलिस करियर
आईपीएस विपुल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. इस वक्त गुजरात में आईजी रैंक के अफसर हैं. फिलहाल अहमदाबाद में ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (प्रशासन) हैं. इससे पहले वह अहमदाबाद में ही 2017-2019 के बीच एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस रहे. 2008-10 के बीच वह दाहोद जिले और 2005 से 2008 के बीच बांसकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.
For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!
aajtak.in