VIP मरीजों के लिए AIIMS में खुला नया काउंटर

AIIMs ने एक अलग काउंटर खोलने का ऐलान किया हैं जहां सिफारशी पत्रों के साथ पहुंचने वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा.

Advertisement
एम्स एम्स

रोशनी ठोकने

  • ,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में बीमार दिल्ली के AIIMS में इलाज के लिए पहुंचते हैं और इस वजह से अस्पताल में हमेशा भारी भीड़ रहती है.

ऐसे में कुछ मरीज VIPs की सिफारशी पत्र के साथ भी अस्पताल में आते हैं ताकि उनका इलाज पहले हो सके.

इस संबंध में AIIMS ने एक बड़ा फैसला किया है. अस्पताल प्रशासन ने एक अलग काउंटर खोलने का ऐलान किया है जहां सिफारशी पत्रों के साथ पहुंचने वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा.

Advertisement

AIIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंड डॉ. डी .के शर्मा के मुताबिक अस्पताल में एक नया काउंटर खोला गया है जहां हेल्थ मिनिस्टर OSD यानि ऑफिसर ऑन ड्यूटी की सिफारिश पर मरीज को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

AIIMS प्रशासन इस इस मसले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने बिना कैमरे के बात करने पर  बताया कि अस्पताल VIP कल्चर को प्रमोट नहीं कर रहा है बल्कि इस प्रक्रिया को सही दिशा देने की कोशिश कर रहा है.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब लोग झूठे सिफारिशी पत्र लेकर आते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ दलाल मासूम लोगों से पैसे लेते हैं और उन्हें बदले में सिफारशी पत्र देते हैं. प्रशासन ने ऐसे मामलों से भी निपटने की तैयारी की है. हम इस मामले में पूरी पारदर्शिता लाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement