विजय दिवस: रक्षामंत्री सीतारमण ने दी 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर अमर जवान ज्योति पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोहा मौजूद थे.

Advertisement
शहीदों को श्रद्धांजलि शहीदों को श्रद्धांजलि

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

1971 की लड़ाई में शहीद होने वाले सैनिकों को विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर अमर जवान ज्योति पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोहा मौजूद थे.

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर शहीदों को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'विजय दिवस पर, हम भारतीय सेना के बहादुर जवानों को सलाम करते हैं.  हम 1971 के युद्ध के शहीदों के साहस और त्याग को सलाम करते हैं. हम सभी अपने सैनिकों की वीरता याद रखें, जो हर दिन भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं.'

Advertisement

बता दें कि 1971 में बांग्‍लादेश को आजादी दिलाने वाली जंग 16 दिसंबर को खत्‍म हुई थी. तत्‍कालीन पूर्वी पाकिस्‍तान में पाक फौज गैर-मुस्लिम आबादी को निशाना बना रही थी, जिसके बाद भारत भी इस जंग में कूद गया. यह जंग 13 दिन चली थी. पाकिस्‍तान ने हथियार डाल दिए थे. इस लड़ाई में 9 हजार पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए थे. 92 हजार पाक सैनिकों ने सरेंडर किया था. जनरल सैम मानेकशॉ ने कमान संभाली थी और चंद दिनों में यह कमाल कर दिखाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement