खबर है कि शराब कारोबारी और भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ का लोन लेकर फरार विजय माल्या 62 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्हन पिंकी लालवानी होंगी जो किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रही हैं. हालांकि अभी विजय माल्या की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. यह खबर आते ही सोशल मीडिया में मजेदार संदेशों की बाढ़-सी आ गई है. खासकर ट्विटरेटी जगत काफी एक्टिव हो गया है.
इनजीनियस नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि विजय माल्या फिर से शादी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह 'अ लोन' हो गए हैं.
राजपाल यादव कहते हैं- विजय माल्या इतनी कड़की में भी तीसरी शादी कर रहा है! मानवीय आधार पर सभी बैंकर्स की दावत होनी चाहिए.
दिनेश अग्रहरि