कांग्रेस-JDS गठबंधन को वीरप्पा मोइली की नसीहत- आम चुनाव की हार पर करें चर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में मौजूदा सरकार को करारा झटका लगा था. कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की सरकार है लेकिन इसके बावजूद दोनों पार्टियां का आम चुनाव में प्रदर्शन खराब रहा था.

Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली (फाइल फोटो) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चिकबल्लापुर,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में मौजूदा सरकार को करारा झटका लगा था. कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की सरकार है लेकिन इसके बावजूद दोनों पार्टियां का आम चुनाव में प्रदर्शन खराब रहा था. जिसके बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक सीएम और दोनों पार्टियों के नेताओं को नसीहत दे डाली है. मोइली ने नेताओं को काम पर ध्यान देने की बात कही है.

Advertisement

चिकबल्लापुर में कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके मंत्रियों को जिम्मेदार होना चाहिए. लोकसभा चुनाव में हार का उन्हें एहसास होना चाहिए और इसके लिए उनको कैबिनेट की बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम या मंत्री बन जाने से ही काम खत्म नहीं हो जाता है. उन्हें लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. उन्हें इस बात को समझने की जरूरत है.

मोइली ने कहा, 'मैं नहीं सोचता कि दोनों पार्टियां इस बारे में गंभीरता से सोच रही हैं. दोनों पार्टियां को अलग से एक बैठक बुलानी चाहिए. इस बैठक में हार पर मंथन किया जाना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर सरकार कहां फेल हो गई. मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी प्रकार की कोई बैठक हुई है. सीएम और मंत्रियों का सिर्फ जगहों का दौरा करने से कुछ नहीं होगा. उन्हें गलतियों पर ध्यान देना होगा.'

Advertisement

वहीं हाल ही में जेडीएस मुखिया एच डी देवगौड़ा का गठबंधन को लेकर चौंकाने वाला बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव होगा. जबकि कांग्रेस ये पहले ही कह चुकी है कि वो पांच साल जेडीएस का सरकार में समर्थन करेगी. हालांकि देवगौड़ा ने बाद में अपना बयान पलटे हुए कहा कि वो निकाय चुनाव के बारे में कह रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement