जयपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा टूटी, आरोपी गिरफ्तार

श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजादी के बाद देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में उद्योग मंत्री थे. उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को  कोलकाता में हुआ था और उनकी मौत जून 1953 में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 18 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की यह मूर्ति जयपुर के शाहापुर गोलचक्कर पर लगी हुई थी. आरोपी के पकड़े जाने के बाद भीलवाड़ा के एसपी  एचके महावर ने कहा, '11-12 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को तोड़ दिया था जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है'

Advertisement

बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजादी के बाद देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में उद्योग मंत्री थे. उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को  कोलकाता में हुआ था और उनकी मौत जून 1953 में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई थी.

आर्टिकल 370 के घोर विरोधी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान था और वो भारतीय जनता पार्टी (पूर्व में भारतीय जनसंघ) के संस्थापक भी थे. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने के घोर विरोधी थे.  उनकी इच्छा थी कि इसे राज्य से पूरी तरह खत्म कर दिया जाए. बीजेपी को उनकी यह इच्छा पूरी करने में 66 साल लगे.

डॉक्टर मुखर्जी 23 जून 1953 को श्रीनगर की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. डॉक्टर मुखर्जी को तब जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के विरोध में आंदोलन चलाने पर हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

डॉक्टर मुखर्जी को संविधान के अनुच्छेद 370 के घोर विरोधी के तौर पर जाना जाता था. डॉक्टर मुखर्जी इस अनुच्छेद को राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा मानते थे. जब मोदी सरकार ने संविधान के इस विवादित अनुच्छेद को हटाने का ऐलान किया था तो डॉक्टर मुखर्जी के परिवार ने कोलकाता में मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement