पुडुचेरी: उप राज्यपाल किरण बेदी का आदेश- VIP वाहनों में नहीं लगेगा सायरन

पुलिस सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी कर चुकीं किरण बेदी ने यह भी निर्देश जारी किया है कि वीआईपी लोगों की कारों को ट्रैफिक रोक दिए जाने जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • पुडुचेरी,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इन कारों में उपराज्यपाल का वाहन भी शामिल होगा. हालांकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से छूट रहेगी.

पुलिस सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी कर चुकीं किरण बेदी ने यह भी निर्देश जारी किया है कि वीआईपी लोगों की कारों को ट्रैफिक रोक दिए जाने जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. वे भी आम लोगों की तरह ही ट्रैफिक से गुजरेंगें ताकि लोगों का आना-जाना बाधित न हो.

Advertisement

वी. नारायणसामी ने ली CM पद की शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह पुडुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री बने हैं. 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नारायणसामी यूपीए-2 सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री थे, जबकि यूपीए-1 में वह संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे. नारायणसामी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, ऐसे में अब किसी चुने हुए नेता को इस्तीफा देना होगा, जिससे उपचुनाव में वह विधायक बन सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement