गायों के पीछे दौड़ रही योगी की 'एनकाउंटर' पुलिस, ये है माजरा

उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों आवारा गायों की धरपकड़ में लगी है. अमेठी में डीएम और एसपी गायों की तलाश में सड़कों पर दौड़ लगाते देखे गए. बता दें कि योगी सरकार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को 10 जनवरी के भीतर बेसहारा घूम रही गायों और बैलों के सुरक्षित इंतजाम का लक्ष्य दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Reuters) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आदेश के बाद शहरों में बेसहारा गायों के दिन फिर गए हैं. अमेठी में डीएम और एसपी गायों की तलाश में सड़कों पर दौड़ लगाते देखे गए. हालत ये है कि अब गायों की धरपकड़ में पुलिस तैनात कर दी गई है. बता दें कि योगी सरकार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को 10 जनवरी के भीतर बेसहारा घूम रही गायों और बैलों के सुरक्षित इंतजाम का लक्ष्य दिया है.

Advertisement

इस दौरान गायों ने पुलिस वालों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों को खूब छकाया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार कुछ कामयाबी हाथ लगी. कुछ पशुओं को पकड़ लिया गया. डीएम और एसपी ने अपनी मौजूदगी में गायों को वाहनों में डालने का काम पूरा कराया.

अमेठी की डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और पशु विभाग की संयुक्त टीम ने जो सड़कों पर पशुपालकों द्वारा बेसहारा पशु छोड़ दिए गए थे, उन्हें पकड़ कर गोशाला में भेजा गया.

उधर अलीगढ़ जिले में पुलिस वालों ने स्वेच्छा से गाय को गोद लेने की पहल की है. सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़कर थाने लाया गया. इतना ही नहीं जिले के लेखपाल ने एक दिन का वेतन भी गाय फंड में दिया है. अलीगढ़ के डीएम दूसरे कर्मचारियों से भी ऐसा ही करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अफसरों की टीम गायों की धरपकड़ में लगी है. हालांकि पशु मालिकों पर भी नकेल कसने की तैयारी है. पशु मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है. उनसे पशुओं को अपने घर पर ही रखने को कहा गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement