अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत इस दौरे को अमेरिकी नेता के लिए यादगार बना देगा. इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि मैं भारत का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं. डोनाल्ड ट्रंप 24 -25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. ट्रंप अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा, 'बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे. भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का एक यादगार स्वागत करेगा. यह यात्रा एक बहुत ही खास है और यह भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.'
एक और ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए एक साझा प्रतिबद्धता साझा करते हैं. हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं. हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी और हितकारी होगी.'
इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया को बताया था, 'वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे एक दोस्त हैं. वे बेहद शानदार इंसान हैं. मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं.'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां लाखों-लाख लोग होंगे. उनका मानना है कि सिर्फ एयरपोर्ट से लेकर न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग होंगे. क्या आपको पता है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, वे इसका निर्माण कर रहे हैं. ये लगभग पूरा हो चुका है और दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.'
aajtak.in