डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 50 मिनट तक करेंगे ताज का दीदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल अहमदाबाद से आगरा पहुंचेंगे. इसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (फाइल फोटो- Aajtak) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (फाइल फोटो- Aajtak)

राहुल श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

  • कल भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया
  • अहमदाबाद से कल शाम में आएंगे आगरा, करेंगे ताजमहल का दीदार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को सुबह 11:40 बजे भारत आएंगे. उनका विमान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहां से सोमवार शाम को वो आगरा पहुंचेंगे. भारत में ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अहमदाबाद में सुरक्षा का जायजा लेने खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. वहीं, आगरा में भी ट्रंप की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ कल शाम आगरा पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. इसके मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भव्य स्वागत के लिए आगरा में शानदार तैयारी की जा रही है.

ताज देखने के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना

ताजमहल में एंट्री कल सुबह 11 बजे से बंद कर दी जाएगी. ताजमहल को कल सुबह 11:30 बजे से खाली कराया जाएगा. ताजमहल में पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप प्रवेश करेंगे. उसके बाद उनकी बेटी इवांका ट्रंप और अन्य सदस्य जाएंगे. इस दौरान वे लोग ताजमहल में 50 मिनट तक रुकेंगे. ताजमहल का दीदार करने के बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- लाहौर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- ये निजी मुलाकात

Advertisement

इसे लेकर आगरा में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. आगरा में 14 एसपी,18 एएसपी, 55 डिप्टी एसपी और 125 इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. वहीं, ट्रंप के दौरे के चलते आगरा को 10 जोन में बांटा गया है और एसपी रैंक के अधिकारी को जोन प्रभारी बनाया गया है. सीएमएफ की 10 कंपनी, 300 सिविल, 200 वाचर्स के अलावा सादी वर्दी में 1200 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

आगरा में 3 हजार कलाकार करेंगे स्वागत

वहीं, आगरा में करीब 3 हजार कलाकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करते नजर आएंगे. ट्रंप के स्वागत के लिए 21 प्वॉइंट बनाए गए हैं. 10 किलोमीटर के रूट में स्कूली बच्चे भी डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत करते नजर आएंगे. ट्रंप के दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है.

ये भी पढ़ें- जाफराबाद के बाद दिल्ली के चांदबाग में भी सड़क बंद, CAA के खिलाफ उतरे लोग

आगरा में ताजमहल का दीदार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में डिनर पार्टी रखी है. इसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद को बुलाया गया है. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नहीं बुलाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement