F-16 डील पर भारत के विरोध से 'पड़ोसी' नाराज, राजदूत बोले- PAK में सक्रिय हैं आतंकी समूह

भारत की नाखुशी जाहिर करने के बाद लड़ाकू विमान एफ-16 की डील पर रोक से जुड़ी अपने सांसदों की मांगों को भी ओबामा प्रशासन ने दरकिनार कर दिया. यूएस सरकार ने इसके पीछे पाकिस्तान में आंतकवाद विरोधी अभियान को बल मिलने की दलील दी है.

Advertisement
अमेरिका 70 करोड़ डॉलर में पाकिस्तान को 8 लड़ाकू विमान देगा अमेरिका 70 करोड़ डॉलर में पाकिस्तान को 8 लड़ाकू विमान देगा

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

भारत की नाखुशी जाहिर करने के बाद भी अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ लड़ाकू विमान एफ-16 की डील पर कदम आगे बढ़ा दिए हैं. ओबामा प्रशासन ने इस डील को रोकने की अपने सांसदों की मांगों को भी दरकिनार कर दिया, वहीं अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में अभी कई खतरनाक आतंकी संगठन सक्रिय हैं.

वर्मा ने कहा, 'वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान में कई खतरनाक आतंकी समूह सक्रिय हैं. पाकिस्तान को आतंकी समूहों के खिलाफ और कार्रवाई करने की जरूरत है. पनाहगाहों को खत्म करने की जरूरत है.'

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के साथ डील को लेकर ओबामा प्रशासन से अपनी नाराजगी जताई थी. विदेश मंत्रालय ने मामले में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को साउथ ब्लॉक तलब किया. वर्मा ने साउथ ब्लॉक पहुंचकर विदेश सचिव एस. जयशंकर के सामने अपने सरकार का पक्ष रखा.

भारत के रवैए से पाकिस्तान निराश
दसरी ओर, इस डील के मसले पर भारत के रवैए से पाकिस्तान ने 'निराशा' जाहिर की. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि भारत रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा खरीदार है. भारत के पास हथियारों का हमसे बड़ा भंडार है. पाकिस्तान ने इस डील को लेकर ओबामा प्रशासन की हां में हां मिलाते हुए दोहराया है कि इससे उन्हें बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ अधिक ताकत के साथ लड़ने में मदद मिलेगी.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया कि हम भारत सरकार की प्रतिक्रिया से हैरान और निराश हैं. उनकी फौज के हथियारों का जखीरा कहीं बड़ा है. वे हथियारों के सबसे बड़े खरीदार भी हैं. एफ-16 डील के मामले में पाकिस्तान और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं.

आंतकवाद विरोधी अभियान का बहाना
अमेरिकी विदेश विभाग ने 70 करोड़ डॉलर में आठ एफ-16 विमान पाकिस्तान को दिए जाने के लिए 11 फरवरी को इस फैसले को अधिसूचित किया था. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी और चरमपंथ रोधी अभियान में सहायता देने के लिए आठ एफ-16 विमान बेचे जाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. एफ-16 लड़ाकू विमान पाकिस्तान के आतंकवादी विरोधी अभियानों की सफलता में कारगर साबित हुए हैं.

भारत अमेरिका के तर्क से सहमत नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि पाकिस्तान को एफ-16 विमान बेचने के अमेरिका के फैसले से भारत निराश है. इस तर्क से सहमत नहीं हुआ जा सकता कि इस डील से पाकिस्तान में आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी. एफ-16 विमान हर तरह के मौसम में हमला करने के काबिल हैं.

पठानकोट और मुंबई हमले पर चल रही है जांच
भारत पठानकोट और मुंबई हमला को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जोर दे रहा है. मुंबई हमलों के दोषी डेविड कोलमैन हेडली ने अमेरिका से विडियो लिंक के जरिए मुंबई की एक अदालत के सामने खुलासा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद को रकम और आर्मी मदद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिली थी.

Advertisement

अमेरिका में भी जारी है विरोध
रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही दलों के प्रभावशाली सांसदों के बढ़ते विरोध के बावजूद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को बताया चुका है कि वह पाकिस्तान को एफ-16 ब्लॉक 52 विमान, उपकरण, प्रशिक्षण और साजोसामान से जुड़े मदद वाली विदेशी सैन्य बिक्री करने को मंजूरी दे रहा है. पेंटागन की शाखा रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कहा था कि अनुमानित कीमत 69.94 करोड़ डॉलर है. उनकी ओर से कहा गया था कि डीले से सैन्य संतुलन पर असर नहीं पड़ेगा. एजेंसी ने बताया कि इस प्रस्तावित डील का यह नोटिस कानून के तहत जरूरी है. इसका यह मतलब नहीं है कि डील पूरी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement