अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर से भारत को फायदा, बढ़ेगा उत्पादों में कॉम्पिटिशन: CII

भारतीय उद्योग परिसंघ ने कहा कि अमेरिका और चीन द्वारा एक दूसरे के आयात पर शुल्क बढ़ाने के फैसले से भारतीय उत्पाद प्रतिस्पर्धी होंगे.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अमेरिका द्वारा चीन से 34 अरब डॉलर के आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने से कुछ भारतीय उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने यह बात कही है.

उद्योग मंडल के एक विश्लेषण के अनुसार भारत को अमेरिकी बाजार में मशीनरी, इलेक्ट्रिकल उपकरण, वाहन, परिवहन कलपुर्जे, रसायन, प्लास्टिक और रबड़ उत्पादों पर ध्यान देना चाहिए. सीआईआई ने कहा, 'अमेरिका और चीन द्वारा एक दूसरे के आयात पर शुल्क बढ़ाने के फैसले से भारत दोनों देशों के बाजारों में निर्यात के लिए कई उत्पादों पर ध्यान दे सकता है.'

Advertisement

उद्योग मंडल ने कहा कि जिन उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया गया है उनमें अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले भारत के शीर्ष उत्पादों में पंप, सैन्य विमान के कलपुर्जे, इलेक्ट्रोडायग्नास्टिक उपकरण के पुर्जे, 1500 से 3000 सीसी के यात्री वाहन और वॉल्व बॉडीज शामिल हैं.

सीआईआई के अनुसार 2017 में इन उत्पादों का निर्यात पांच करोड़ डॉलर रहा. समन्वित प्रयासों से इन्हें बढ़ाया जा सकता है. उद्योग मंडल ने कहा कि वियतनाम, इंडोनेशिया, थाइलैंड और मलेशिया जैसे देशों ने हाल के बरसों में अमेरिका को इन उत्पादों का निर्यात बढ़ाया है.

सीआईआई ने कहा कि परिधान और कपड़ा, फुटवियर, खिलौने और गेम्स तथा सेलफोन विनिर्माण भारत में प्रतिस्पर्धी उद्योग बन गए हैं जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement