ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ UPSC एग्जाम में बैठी ये छात्रा, गंभीर बीमारी से पीड़ित

लतीशा अंसारी ने बताया कि वह पिछले करीब डेढ़ साल से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रही हैं और उन्हें आशा है कि उनकी कोशिशें सार्थक होंगी.

Advertisement
एग्जाम देती लतीशा (फोटो- PTI) एग्जाम देती लतीशा (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

हड्डियों की गंभीर बीमारी और सांस लेने में परेशानी भी केरल की कोट्टायम निवासी 24 वर्षीय लतीशा अंसारी के हौसले को नहीं डिगा सकी और वह रविवार को व्हीलचेयर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में बैठीं. लतीशा ने पीटीआई को बताया कि वह पिछले करीब डेढ़ साल से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रही हैं और उन्हें आशा है कि उनकी कोशिशें सार्थक होंगी.

Advertisement

वह जन्म के बाद से ‘टाइप 2 ओस्टियोजेनेसिस इमपरफेक्टा’ (अस्थियों का रोग) से ग्रसित हैं. साथ ही, एक साल से ज्यादा समय से वह सांस लेने में परेशानी का भी सामना कर रही हैं, जिसके चलते हमेशा ही उन्हें एक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है. कोट्टायम जिला कलेक्टर पीआर सुधीर बाबू के दखल के चलते परीक्षा भवन के अंदर लतीशा को ‘ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर’ उपलब्ध कराया गया.

जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था अमृतवर्षिनी की लता नायर ने कहा कि लतीशा जैसी अभ्यर्थियों को यूपीएससी द्वारा बेहतर सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि लतीशा को मेडिकल जरूरतों के लिए हर महीने करीब 25,000 रुपए की जरूरत है. यूपीएससी ने देशभर के 72 शहरों में रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा हुई है. यह दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से थी. यूपीएससी परीक्षा को लेकर लोगों में एक अनूठा उत्साह होता है. दिल्ली मेट्रो ने भी यूपीएससी की प्रीलिम्स की परीक्षा के मद्देनजर अपनी सेवाएं जल्दी शुरू कर दी थीं, जिससे उम्मीदवारों को सेंटर पर पहुंचने में देरी न हो. रविवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 6 बजे से शुरू हुई थी, जबकि रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे से शुरू होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement