पत्रकार उपेंद्र राय की CBI रिमांड 2 दिन और बढ़ाई गई

राय के वकील ने कोर्ट में सीबीआई की रिमांड का विरोध किया और दलील देते हुए कहा कि सीबीआई सिर्फ अपना समय जाया कर रही है. आरोपी उपेंद्र राय से जितने सवालों के जवाब सीबीआई को चाहिए थे वो उपेंद्र राय पहले ही दे चुके है.

Advertisement
उपेंद्र राय (सबसे बांये) उपेंद्र राय (सबसे बांये)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के मामले में गिरफ्तार पत्रकार उपेंद्र राय की सीबीआई हिरासत को पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. तकरीबन आधे घंटे तक इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने सात दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी लेकिन फ़िलहाल कोर्ट ने सिर्फ दो दिन की कस्टडी दी है.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अभी उन्हें उपेंद्र राय से सेल कंपनियों के बारे में और जानकारी चाहिए. पटियाला कोर्ट को सीबीआई ने शेल कंपनियों की लिस्ट भी दी है. लेकिन सीबीआई ने कोर्ट को फिर बताया कि आरोपी उपेंद्र राय जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वो सवालों के जवाब नहीं दे रहे है, लिहाजा उनकी पुलिस रिमांड और बढ़ानी चाहिए.

Advertisement

वहीं उपेंद्र राय के वकील ने कोर्ट में सीबीआई रिमांड का विरोध किया और दलील देते हुए कहा कि सीबीआई सिर्फ अपना समय जाया कर रही है. आरोपी उपेंद्र राय से जितने सवालों के जवाब सीबीआई को चाहिए थे वो उपेंद्र राय पहले ही दे चुके है. बाकी सवालों के जवाब देना खुद आरोपी के हाथ में है कि वो जवाब दें या न दें.

इस बीच कोर्ट के बाहर भी उपेंद्र रॉय की पेशी के दौरान हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कभी ख़ुद लोगों के इंटरव्यू लेने वाले उपेन्द्र रॉय मीडिया के सवालों से बचते नज़र आये. कोर्ट के बाहर मौजूद उनके कुछ लोगों ने मीडिया टीम पर भी हमला भी कर दिया.

क्या है पूरा मामला

सीबीआई ने एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएसओ उपेंद्र राय और प्रसून रॉय के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कथित रूप से राष्ट्रीय महत्व के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों जैसे कि भारत के हवाई अड्डे तक पहुंच प्राप्त करने के लिए झूठी सूचना दी है और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन भी किया.

Advertisement

बीते दिनों अनाधिकारिक रूप से जांच करने के बाद सीबीआई ने FIR दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एजेंसी ने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और मुंबई में करीब 8 स्थानों पर छापेमारी भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement