लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी जारी है और उन्होंने पहली बार बतौर केंद्रीय मंत्री अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी केवल राजनीतिक फायदे के लिए मंदिर का इस्तेमाल कर रही है.
वाल्मीकि नगर में पार्टी की चिंतन बैठक के बाद बदले हुए तेवर में पहली बार बीजेपी पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी केवल राजनीतिक फायदे के लिए मंदिर का उपयोग करती है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनकी पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में रहने या न रहने को लेकर इसका खुलासा वह गुरुवार को मोतिहारी में हो रहे खुला अधिवेशन में करेंगे.
सीट बंटवारे पर नाराजगी
मोदी सरकार में मंत्री रहते हुए कुशवाहा ने पहली बार बीजेपी पर हमला बोला है तो उसके पीछे की वजह यही है कि उन्होंने अब एनडीए से दूर जाने का मन बना लिया है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लंबे समय से 2019 के लोकसभा चुनाव पर सीट बंटवारे को लेकर सम्मानजनक सीट दिए जाने की बात करते रहे हैं, और ऐसा नहीं होने पर NDA का दामन छोड़ने का इशारा भी कई बार कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कुशवाहा चाहते हैं कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए 3 सीट दे, लेकिन बीजेपी उन्हें केवल 2 सीट देने के मूड में है जिसको लेकर वह काफी नाराज हैं.
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को NDA 2 सीट दे रही थी, लेकिन बाद में कुशवाहा के बयानों से चिढ़ कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय तक नहीं दिया.
अमित शाह ने नहीं दिया टाइम
पिछले दिनों कुशवाहा ने अमित शाह से भी सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत करने की पूरी कोशिश की मगर उन्हें बीजेपी अध्यक्ष से समय नहीं मिला.
इसी बात से नाराज होकर पिछले महीने कुशवाहा ने ऐलान कर दिया कि वह 30 नवंबर तक सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने साथ में यह भी शर्त रख दी थी अब वह अमित शाह के साथ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सीटों के तालमेल पर बातचीत करेंगे. उनकी ओर से यह अल्टीमेटम भी अब खत्म हो चुका है.
बिहार बीजेपी जेडीयू की B टीम
इससे पहले कुशवाहा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नाव पर वो सवार होंगे उसका डूबना तय है. आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि आज से उनकी पार्टी वर्तमान बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
कुशवाहा ने बिहार बीजेपी पर भी अलग से हमला बोला और कहा कि बिहार बीजेपी के नेता पहले भी नहीं और अब भी नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. बिहार बीजेपी जेडीयू की B टीम है.
बिहार में कोइरी, कुशवाहा दोनों को लव-कुश कहा गया है. जातिगत आधार पर नीतीश कुमार लव हैं तो कुशवाहा जाति को कुश कहा गया है. संयोग देखिये कि बुधवार को दोनों नेता चंपारण में थे जहां रामायण के लव-कुश की जन्मस्थली मानी जाती है. वाल्मीकि नगर के नामसी नदी के किनारे वाल्मीकि मुनि का आश्रम है और वहीं लव और कुश के जन्म होने की मान्यता भी है.
सुजीत झा