सोनभद्र हत्याकांड कांग्रेस के कुकर्मों का नतीजा: स्वतंत्र देव

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की गई है. जो लोग हत्या में शामिल थे, उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

सोनभद्र नरसंहार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के धरने को भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक नाटक बताया. उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है. पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने सोनभद्र की घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना पर योगी सरकार ने तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषी अधिकारियों को निलम्बित किया और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. घायलों के इलाज के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. योगी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, कांग्रेस 1955 से अब तक किए गए अपने पापों को छुपाने के लिए अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. अपने पूर्व कर्मों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उनकी नेता प्रियंका घड़ियाली आंसू बहाकर नाटक कर रही हैं. पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति दिखाने का ढोंग रच रही हैं. लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. कांग्रेस नेता चाहते हैं कि प्रदेश में माहौल बिगड़े. वह नहीं चाहते कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

Advertisement

वहीं सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से चुनार गेस्‍ट हाउस में मिलने के बाद प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. योगी सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अधिकारियों को सोनभद्र का प्रकरण पहले से पता था, ऐसी घटना वहां नहीं घटनी चाहिए थी. प्रियंका ने कहा कि सोनभद्र के वनवासियों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. भविष्य में वे नरसंहार के गांव उभ्भा भी जरूर जाएंगी. पीड़ित महिलाओं से मिलने के दौरान प्रियंका भावुक भी नजर आईं. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement