गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में 9,533 करोड़ की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में 9 हजार 533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि इनसे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी में सुधार आएगा. साथ ही इस क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- ट्विटर) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • जीरो (अरुणाचल),
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में 9 हजार 533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने निचले सुबनसिरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहे.

इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा, 'इन परियोजनाओं से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच व राज्य में जिला मुख्यालयों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार आएगा, क्योंकि यह समय व दूरी में कमी लाएंगी. सामरिक महत्व की इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. ये सामाजिक आर्थिक विकास भी सुनिश्चित करेंगी.

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एनएच-52 बी के महादेवपुर से बुरी दिहिंग सेक्शन में दो-लेन के 25.14 किमी सड़क का उद्घाटन किया था, जिसका निर्माण 136.60 करोड़ रुपये से किया गया था. साथ ही 189.91 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एनएच-52 बी के 22.23 किमी बोडुर्मा-नामचिक खंड का उद्घाटन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement