सीतामढ़ी: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कोर्ट केस, सबरीमाला पर बयान देना पड़ा भारी

सबरीमाला मंदिर को लेकर महिलाओं पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर ब‍िहार के सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. बहस के दौरान महिला जज सरोज कुमारी ने भी स्मृति ईरानी के बयान को गंभीरता से लिया और अगली बहस की तारीख  29 अक्टूबर तय की है.

Advertisement
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Photo:aajtak) केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Photo:aajtak)

सुजीत झा / श्याम सुंदर गोयल

  • नई द‍िल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

सबरीमाला मंदिर को लेकर महिलाओं पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर ब‍िहार के सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी. परिवाद में आरोप लगाया गया है कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान से मानसिक वेदना हुई जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ गया. इसी का हवाला देते हुए परिवाद दायर किया गया है.

Advertisement

परिवाद में कहा गया है कि केन्द्रीय मंत्री का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनादर है, साथ ही महिलाओं की मर्यादा के खिलाफ है. सीतामढ़ी  कोर्ट की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी की अदालत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध मुकदमा दायर करते हुये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना और पूरी नारी जाति को अपवित्र कहने का आरोप लगाते हुये धारा 295 A,353A,124A,और120 B के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

अगली बहस की तारीख़ 29 अक्टूबर तय

परिवादी अधिवक्ता ठाकुर चंदन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को भी नामजद  किया है. साथ ही स्मृति ईरानी के बयान के बाद अपनी मानसिक वेदना और ब्लड प्रेशर बढ़ने का भी हवाला दायर परिवाद में दिया. बहस के दौरान महिला जज सरोज कुमारी ने भी स्मृति ईरानी के बयान को गंभीरता से लिया है और अगली बहस की तारीख़ 29 अक्टूबर तय की है.

Advertisement

इस बयान पर स्मृति पर केस दर्ज

गौरतलब है क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमत‍ि दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारी विरोध हो रहा है. स्मृति ईरानी ने इस पर बयान दिया था कि अगर आप पीरियड्स के दिनों में खून से सना पैड लेकर अपने दोस्तों के घर नहीं जा सकते हैं उस हालत में मंदिरों में भी नहीं जाना चाहिए. सबरीमाला मंदिर की पुरानी परंपरा है कि 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement