BJP का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कांग्रेस संलिप्त

AgustaWestland VVIP chopper case अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बयान में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा ‘श्रीमती गांधी’ और ‘एक इतालवी महिला के बेटे’ का जिक्र करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच में सच सामने आ रहा है और मिशेल का बयान एक परिवार की ओर इशारा कर रहा है.

Advertisement
क्रिश्चियन मिशेल (फोटो-PTI) क्रिश्चियन मिशेल (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस के गांधी परिवार पर करारा प्रहार करते हुए दावा किया कि अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बयान में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा ‘श्रीमती गांधी’ और ‘एक इतालवी महिला के बेटे’ का जिक्र करना अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में उनकी संलिप्तता की ओर इशारा करता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए मिशेल ने किस संदर्भ में जांच एजेंसी से इसका जिक्र किया है.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार गांधी परिवार को फंसाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच में सच सामने आ रहा है और मिशेल का बयान एक परिवार की ओर इशारा कर रहा है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक जावड़ेकर ने कांग्रेस पर अपने शासनकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक धन की लूट की कहानी बाहर आ रही है. सब कुछ एक परिवार के पास गया. जावड़ेकर ने दावा किया कि मिशेल ने ‘श्रीमती गांधी’ ‘इतालवी महिला के बेटे’ ‘बड़ा आदमी’ ‘आर’ का उल्लेख किया है और ‘यह सब केवल एक परिवार की ओर इशारा करता है.’

Advertisement

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उसे जवाब देना चाहिए कि मिशेल किनका जिक्र कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संदर्भ में दावा किया कि जनता एक ‘आर’ को जानती है, जिन्होंने मनमोहन सिंह सरकार में अध्यादेश फाड़ा था. राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर राहुल गांधी के हमले का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने इसे ‘चोर द्वारा शोर मचाने’ का मामला करार दिया और दावा किया कि मिशेल ने यूपीए सरकार के दौरान राफेल करार से सार्वजनिक क्षेत्र की फर्म ‘HAL’ को हटाने के बारे में भी बोला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement