CAA, NRC को लेकर मोदी से मुलाकात करेगा मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जल्द ही मुस्लिम इमाम और बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मुलाकात करेगा. यह मुलाकात इसी हफ्ते हो सकती है. अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ उमेर इलयासी के नेतृत्व में मुलाकात होगी. 

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

  • पीएम से मिलेगा मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल
  • उमेर इलयासी के नेतृत्व में मुलाकात होगी

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जल्द ही मुस्लिम इमाम और बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मुलाकात करेगा. यह मुलाकात इसी हफ्ते हो सकती है. अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ उमेर इलयासी के नेतृत्व में मुलाकात होगी.

बता दें कि ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को बंद करने की अपील की थी. इलयासी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि विरोध प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक हथियार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए.

Advertisement

इलयासी ने कहा, 'मैं सभी नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखनी चाहिए. विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें शांतिपूर्ण ढंग से ऐसा करना चाहिए.' उन्होंने इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात करने की बात भी कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement