जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में देशद्रोह का आरोप झेल रहे उमर खालिद ने अपनी पीएचडी पूरी कर ली है. यह जानकारी उमर खालिद ने ट्विटर पर शेयर की. डॉक्टर उमर खालिद बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसा. उन्होंने कहा 'मोदी साहब, हमने तो टैक्सपेयर्स का हिसाब चुकता किया! आपने? उमर खालिद ने पीएचडी पूरी होने पर डॉक्टर संगीता सेनगुप्ता, प्रोफेसर प्रभु महापात्रा और प्रोफेसर रोहन डिसूजा को स्पेशल थैंक्स कहा. साथ ही बीतों सालों में उनके साथ खड़े रहने वालों का आभार जताया.
गौरतलब है कि जेएनयू में साल 2016 में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की याद में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे. जिसमें कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए. इस घटना को लेकर देश में संसद से सड़क तक जबरदस्त राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था.
फरवरी में कन्हैया बने थे डॉक्टर
14 फरवरी को कन्हैया ने ट्वीट करके पीएचडी पूरी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था 'आज अपनी पीएचडी थीसिस का वाइवा पास करने की खुशी आप सभी से साझा करना चाहता हूं. उन तमाम लोगों का शुक्रगुज़ार हूं. जिन्होंने संघर्ष में मेरा साथ दिया. अब आधिकारिक तौर पर डॉ कन्हैया कुमार.' और अंत में उन्होंने व्यंग बाण चलाते हुए लिखा था 'हम लाए हैं तूफान से डिग्री निकाल के.'
टीके श्रीवास्तव