नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर आज से ब्रिटेन में सुनवाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से करीब 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही वह लंदन की जेल में है.

Advertisement
नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर कल शुरू होगी सुनवाई (File Photo) नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर कल शुरू होगी सुनवाई (File Photo)

लवीना टंडन

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर आज शुरू होगी सुनवाई
  • ब्रिटेन की अदालत में दूसरे चरण की सुनवाई शुरू होगी
  • जेल के ही कमरे से वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश होने के निर्देश

भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मुकदमे के दूसरे चरण की सुनवाई सोमवार से शुरू होगी. ब्रिटेन की अदालत में होने वाली इस सुनवाई में नीरव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होगा.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए न्यायाधीश सैम्युअल गूजी ने नीरव को वेंडसवर्थ जेल के ही एक कमरे से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करने के निर्देश दिए हैं. पांच दिन चलने वाली यह सुनवाई शुक्रवार तक समाप्त हो सकती है.

Advertisement

इससे पहले न्यायाधीश गूजी ने मई में प्रत्यर्पण के पहले चरण की सुनवाई की अध्यक्षता की थी, जिसके दौरान नीरव के खिलाफ धोखाधड़ी और धन शोधन का एक प्रथम दृष्टया मामला कायम करने का अनुरोध किया गया था. भारत सरकार द्वारा अतिरिक्त साक्ष्य जमा करने के बाद उन दलीलों को पूरा करने के लिए आगामी सुनवाई की जाएगी.

मालूम हो कि ब्रिटेन की क्राउन अभियोजन सेवा (सीपीएस) के जरिए भारत सरकार ने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर अदालत में मुकदमा दायर किया हुआ है.

ये भी पढ़ें- तनाव के बीच बोले चीनी विशेषज्ञ- भारत दिखाए सकारात्मक रुख, नहीं तो होगा नुकसान

बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से करीब 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही वह लंदन की जेल में है. धन शोधन के मामले में भी भारत में 49 वर्षीय हीरा व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement