CPM दफ्तर में सीताराम येचुरी पर हमले की RSS ने की निंदा

दिल्ली स्थित सीपीएम दफ्तर में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने घुसकर वामनेता सीताराम येचुरी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने येचुरी के साथ बदसलूकी के साथ-साथ पार्टी के खिलाफ नारे भी लगाए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

दिल्ली स्थित सीपीएम दफ्तर में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने घुसकर वामनेता सीताराम येचुरी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने येचुरी के साथ बदसलूकी के साथ-साथ पार्टी के खिलाफ नारे भी लगाए.

बाद में वाम पार्टियों ने यह आरोप लगाया कि ये दोनों लोग राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े हुए हैं. इस मामले पर आज राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने एक प्रेस रिलीज जारी करके साफ किया है कि सीताराम येचुरी के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों से आरएसएस का कोई लेना-देना नहीं है और संगठन ऐसे किसी भी तरीके का समर्थन नहीं करता जिसमें हिंसा का प्रयोग हो.

Advertisement

आरएसएस ने अपने बयान में सीताराम येचुरी की भी इस बात के लिए आलोचना की है कि उन्होंने इस घटना में आरएसएस का नाम घसीटा. संगठन ने अपने बयान में कहा कि कि सीताराम येचुरी सहित दूसरे वाम नेता देश में संगठन के बढ़ते प्रभाव से घबरा रहे हैं और इसी वजह से ऐसे मामलों में संगठन का नाम ले रहे हैं.

अपने बयान के आखिर में आरएसएस ने उल्टे लेफ्ट संगठनों पर ही हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और कहा है कि ऐसे तरीके लेफ्ट के लोग अपनाने हैं और केरला में आरएसएस के स्वंयसेवक इसका शिकार होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement