मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर लगा CPWD कर्मचारियों को घर में बंधक बनाने का आरोप

सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि 45 मिनट तक उन्हें कमरे में बंद रखा गया. लाइट भी बंद कर दी गई और पानी भी नहीं दिया गया. आशीष सिंह ने आरोपों की जांच की मांग की बात कही है.

Advertisement
अनुप्रिया पटेल अनुप्रिया पटेल

अंजलि कर्मकार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर सीपीडब्लूडी के दो कर्मचारियों ने घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. शनिवार दोपहर मंत्री अनुप्रिया पटेल के पंडारा रोड स्थित घर c1/29 सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया. आरोप है कि अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने घर में चल रहे काम को लेकर कर्मचारियों से बहस की और कमरे में बंद कर दिया.

Advertisement

आरोपों से इनकार
सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी और उन्होंने आकर इन्हें छुड़ाया. वहीं दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने बंधक बनाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया. उनका कहना था कि वो कमरे में थे जब कहासुनी की आवाज़ आई. काम में ढिलाई को लेकर मंत्री जी के मातहत उन कर्मचारियों से बात कर रहे थे. किसी को बंधक नहीं बनाया.

सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि 45 मिनट तक उन्हें कमरे में बंद रखा गया. लाइट भी बंद कर दी गई और पानी भी नहीं दिया गया. आशीष सिंह ने आरोपों की जांच की मांग की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement