यूपी के मुरादाबाद में तेज आंधी से 2 हादसे, 3 की मौत और एक बच्चा घायल

मृतकों के परिजन ने बताया ये छजलैट के पास की घटना है. उस समय आंधी तूफान बहुत ज्यादा थी. तभी ये एक्सीडेंट हुआ, पहले बाइक छोटे टेंपो से टकराई और फिर ट्रक से टकरा गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आई तेज आंधी ने मोटर साइकिल से घर लौट रहे तीन युवकों की जान ले ली. परिजनों के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके से शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार ये तीन युवक अनूप, अजय और दिलीप गुजर रहे थे तभी अचानक आई तेज आंधी की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उनके आगे चल रहे वाहनों से टकरा गई.

Advertisement

इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पुलिसकर्मी तीन युवकों को लेकर आए थे जो मृत अवस्था में थे.  

मृतकों के परिजन ने बताया ये छजलैट के पास की घटना है. उस समय आंधी तूफान बहुत ज्यादा थी. तभी ये एक्सीडेंट हुआ, पहले बाइक छोटे टेंपो से टकराई और फिर ट्रक से टकरा गई.

वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आई तेज आंधी ने घर की छत पर खेल रहे एक मासूम नितान्शु को अपनी चपेट में ले लिया. राजेश का 6 साल का बेटा शुक्रवार की शाम घर की छत पर खेल रहा था तभी अचानक तेज आंधी आ गई. तेज हवा ने बच्चे को छत से उड़ा दिया. बच्चा आंधी की वजह से छत से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल है. बच्चे को परिजनों के पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Advertisement

बच्चे के पिता राजेश ने कहा कि छत पर खेलते हुए तेज आंधी के चलते मेरा बच्चा छत से गिर गया था. बच्चे की हालत में पहले से सुधार है. आंधी बहुत तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. मैंने प्रशासन को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है.

पड़ोसी ने बताया कि बच्चे छत पर खेल रहे थे. साढ़े 6 बजे आंधी आई उसी दौरान बच्चा छत से गिर गया. हम सबसे पहले बच्चे को टीएमयू अस्पताल लेकर गए, जहां हमें कोई खास रेस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद हम घायल बच्चे को कोसमोस लेकर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement