अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान साबरमती आश्रम की विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस 'शानदार यात्रा' के लिए धन्यवाद दिया. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया.
इसके बाद सभी लोग साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचे जहां उनके स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मोटेरा स्टेडियम के रास्ते में सड़क के दोनों और हजारों की संख्या में लोग ट्रंप के स्वागत में खड़े थे. इस स्वागत को राष्ट्रपति ट्रंप के सचिव डैन स्केविनो जूनियर ने 'अविश्वसनीय' बताया और कहा कि ऐसा स्वागत उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में कहा कि वह भारत में हुए उनके यादगार आतिथ्य सत्कार को याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का सम्मान करता है और भारत से प्यार करता है. ट्रंप ने खचाखच भरे स्टेडियम में श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बहुत कठोर (टफ) नेता हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते कहकर की. ट्रंप ने कहा कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं. अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा. पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी में काफी मेहनत की और चायवाले की तरह शुरुआत की, उन्होंने अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया. पीएम मोदी को आज हर कोई प्यार करता है, लेकिन वो काफी टफ हैं. आज पीएम मोदी हिंदुस्तान के सबसे प्रमुख नेता हैं, पिछले साल 60 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया और सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: मेलानिया और इवांका ट्रंप की तारीफ में क्या बोले PM नरेंद्र मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगवाए और नमस्ते ट्रंप की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा परिवार अहमदाबाद आया और सीधा साबरमती आश्रम गया. पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती गुजरात की है लेकिन आज पूरे भारत का नज़ारा दिख रहा है. अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका-भारत के रिश्ते ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
aajtak.in