‘तीन तलाक को छोड़ पहले ऑनर किलिंग पर बिल लाए सरकार’: कनिमोझी

केंद्र सरकार को तीन तलाक बिल को पास कराने की इतनी जल्दी क्यों है. इस तरह से देश में बंटवारे का संदेश जा सकता है, क्या आप यही चाहते हैं. आप लोग अभी तक महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है, महिलाओं के हक पर बात करने से पहले उस बिल को लागू कीजिए.

Advertisement
कनिमोझी ने लोकसभा में किया बिल का विरोध कनिमोझी ने लोकसभा में किया बिल का विरोध

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने बिल का विरोध किया और इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की बात कही. चर्चा के दौरान डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी बिल का विरोध किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बिल को पास कराने की इतनी जल्दी क्यों है. इस तरह से देश में बंटवारे का संदेश जा सकता है, क्या आप यही चाहते हैं. अभी तक महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है, महिलाओं के हक पर बात करने से पहले उस बिल को लागू कीजिए.

Advertisement

कनिमोझी ने कहा कि क्या आपने कभी ऑनर किलिंग को लेकर बिल लाने की सोची है, आपने उसके लिए किसी तरह का कानून बनाया है. क्योंकि आज ऑनर किलिंग के कई मामले में देश में सामने आ रहे हैं. बीजेपी के नेता आजादी की बात कर रहे हैं लेकिन आज देश में खाने, पहनने की आजादी नहीं है.

डीएमके सांसद बोलीं कि इसके लिए प्रॉपर्टी का हक महिलाओं को देने वाले बिल पर अभी कोई बात नहीं हो रही है, तमिलनाडु में पहले ही इस तरह का बिल आ चुका है. उन्होंने कहा कि क्या ये बिल पुरुषों के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर सरकार मुस्लिम महिलाओं की भलाई चाहती है तो फिर उन्हें पुरुषों के लिए भी सोचना चाहिए.

इतना ही नहीं कनिमोझी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही क्यों हिंदू महिलाओं की भी चिंता सरकार को करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने सबरीमाला पर भाजपा के रुख पर सवाल खड़े किए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम लोग इस बिल का विरोध करते हैं और इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग करते हैं. हम इस देश में कभी अल्पसंख्यकों को असुरक्षित महसूस नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement