मशहूर ट्रांसजेंडर अप्सरा रेड्डी कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने किया स्वागत

अप्सरा रेड्डी ने विदेश से पूरी पढ़ाई की है. उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में जॉब भी की है. इससे पहले अप्सरा ने AIADMK के प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई थी.

Advertisement
Apsara Reddy Apsara Reddy

aajtak.in / सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

मशहूर ट्रांसजेंडर और पत्रकार अप्सरा रेड्डी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. अप्सरा रेड्डी को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्सरा रेड्डी का कांग्रेस में स्वागत किया.

पेशे से पत्रकार अप्सरा रेड्डी के पास अभी तक एआईएडीएमके (AIADMK) के प्रवक्ता की जिम्मेदारी थी. AIADMK के अलावा उन्होंने बीजेपी के लिए भी काम किया है.  

Advertisement

विदेश में की पढ़ाई

अप्सरा रेड्डी की पढ़ाई विदेश से हुई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मानोश यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में बीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद मास्टर्स के लिए उन्होंने ब्रिटेन का रुख किया और लंदन की सिटी यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्टिंग में मास्टर्स किया.

पत्रकारिता में लंबा अनुभव

विदेश से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद अप्सरा रेड्डी ने बड़े मीडिया संस्थानों के साथ किया. उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के अलावा दि हिंदू, न्यू इंडियन एक्सप्रेस और डेक्कन क्रोनिकल के लिए काम किया. अप्सरा ने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम जॉन हॉवर्ड समेत कई मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू भी किए. उन्होंने तमिल शो को होस्ट भी किया.

पत्रकारिता के बाद 2016 में अप्सरा रेड्डी ने राजनीति का रास्ता अपनाया और तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK ज्वाइन की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में भी अपनी सेवाएं दीं.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में अप्सरा ने बताया कि वह महिलाओं के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए काम करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह समाज में फैली असमानता दूर करने के लिए काम करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement