रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेन टिकट बुक करा चुके यात्रियों के लिए भी यह नया टाइम टेबल प्रभावी रहेगा, लिहाजा ट्रेन का नया टाइम और स्टेशन में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
रेल से यात्रा करते मुसाफिर, फाइल फोटो रेल से यात्रा करते मुसाफिर, फाइल फोटो

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

भारतीय रेलवे ने साल 2018-19 के लिए नए टाइम टेबल का ऐलान कर दिया है और यह 15 अगस्त से लागू होगा. उत्तर रेलवे ने इसकी घोषणा करते हुए ऐलान किया कि नए टाइम टेबल के मुताबिक गाड़ियों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव किया गया है.

इस तरह की 300 से ज्यादा ट्रेनों का समय बदला गया है. अगर आप रेलवे से यात्रा कर रहे हैं तो नए टाइम टेबल को देख कर ही घर से निकलें. उत्तर रेलवे की तरह ही देश के दूसरे हिस्सों में अलग-अलग रेलवे जोन ने गाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव किया है.

Advertisement

उत्तर रेलवे ने टाइम टेबल का एलान करते हुए कहा है यह 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करके इन्हें मौजूदा समय से पहले किया गया है. वहीं दूसरी तरफ 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करके इन्हें मौजूदा समय के मुकाबले बाद में चलाया जा रहा है.

इसी तरह से 102 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव करके मौजूदा समय के मुकाबले इन्हें पहले कर दिया गया है और दूसरी तरफ 84 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव करके इन्हें मौजूदा समय के मुकाबले देरी से चलाया जा रहा है.

खास बात यह है 21 शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, महामना और हमसफर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ज्यादातर ट्रेनों के समय में कुछ ना कुछ बदलाव प्रभावी किया गया है लिहाजा रेलवे ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह अपनी यात्रा पर निकलने से पहले टाइम टेबल को जरूर देख लें.

Advertisement

देशभर में रेलवे के टाइम टेबल में किए गए बदलाव में इस बार एक और खास बात है. इस टाइम टेबल में मेंटेनेंस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है अलग-अलग इलाकों में जरूरत के मुताबिक जो काम बकाया है उसको इस टाइम टेबल में शामिल किया गया है.

रविवार के दिन मेगा ब्लॉक लिए गए हैं और इस दिन तमाम गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. मेगा ब्लॉक के दिन ट्रेनों के रास्ते में भी कई जगहों पर बदलाव प्रभावी किया गया है. मेगा ब्लॉक को टाइम टेबल में शामिल करने के पीछे मंशा यह है कि रेलवे को मेंटेनेंस का उपयुक्त समय मिले जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement