भीषण गर्मी, AC फेल, ट्रेनें लेट, रेल मंत्री ने यात्रियों को दिया ये संदेश

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

जावेद अख़्तर

  • नयी दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने ट्वीट किया, ‘यात्री सुरक्षा के लिए पटरी उन्नयन का कार्य मिशन मोड में चल रहा है. इसी वजह से यात्रा में देरी हो रही है, लेकिन इसके फलस्वरूप पिछले साल से दुर्घटनाओं में अभूतपूर्व कमी आई है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम यात्रियों की परेशानियों को समझते हैं. सुरक्षा के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हम सहयोग की उम्मीद करते हैं.

लगातार हो रहे ट्रेन हादसे

गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का एक पहिया चलती ट्रेन में टूट गया. एसी कोच का पहिया टूटने से एक महिला मुसाफिर को चोट लगी और पैसेंजेर को हंगामा करने पर मजबूर होना पड़ा. बिहार के समस्तीपुर में यात्रियों को इसलिए हंगामा करना पड़ा क्योंकि खून सुखा देने वाली गर्मी में भी मौर्या एक्सप्रेस के एसी कोच का एसी काम नहीं कर रहा था.

यूपी के चंदौली में राजधानी एक्सप्रेस को चकनाचूर कर दिया गया क्योंकि ट्रेन लेट होने से नाराज पैसेंजर गुस्सा काबू में नहीं रख सके. वहीं गया-हावड़ा एक्सप्रेस के 6 घंटे लेट होने पर यात्रियों ने मानपुर जंक्शन पर हंगामा किया, यात्रियों ने गुस्से में पथराव कर कई ट्रेनों के शीशे तोड़े, कई यात्री हुए घायल, मुगलसराय में हुई क्षतिग्रस्त ट्रेन की मरम्मत.

Advertisement

छुट्टियों के मौसम होने के कारण लोगों को अपनी-अपनी मंज़िल पर पहुंचने की जल्दी होती है, लकिन खुद रेलवे के कारण ही यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे सुरक्षा के नाम पर ट्रेनों को लेट चला रहा है लेकिन ये लोगों के परेशानी की वज़ह बन गया है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. यात्रियों की असुविधा के लिए कौन जिम्मेदारी लेगा? देश को बुलेट ट्रेन का इंतजार है और भारतीय रेलवे मुसाफिरों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement