संसद के सेंट्रल हॉल में 30 जून की रात जीएसटी के मिडनाइट शो से पहले दिल्ली के व्यापारियों ने वस्तु एवं सेवा कर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जीएसटी दरों के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली के होलसेल व्यापारियों ने सभी मुख्य बाजार बंद रखे हैं. दिल्ली के साथ ही कानपुर और चंडीगढ़ में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं.
जेटली बोले- रियल एस्टेट सेक्टर को भी पहले साल में GST के तहत लाएंगे
व्यापारियों का आरोप है कि सरकार ने रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी 28 प्रतिशत टैक्स रखा है.
कश्मीरी गेट के बड़ा बाजार मार्केट एसोशिएसन के ब्रजेश ने कहा कि सरकार ने ट्रैक्टरों की खरीद पर 12 प्रतिशत जीएसटी रखा है, जबकि ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी 28 प्रतिशत है. कानपुर में व्यापारियों ने झांसी एक्सप्रेस को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
बड़ा बाजार के ही बुजुर्ग व्यापारी अशोक मदान का आरोप है कि उन्होंने कभी कम्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया और जीएसटी के प्रचार प्रसार के लिए सरकार द्वारा उठाए कदम नाकाफी हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी में एक रिवर्स टैक्स का भी प्रावधान है, जो व्यापारियों की समझ से परे है.
चंडीगढ़ः जीएसटी के विरोध में उतरे कपड़ा व्यापारी
जीएसटी के विरोध में चंडीगढ़ के कपड़ा व्यापारी भी शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. कपड़ा व्यापारियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से लेकर सेक्टर 17 की प्लाजा मार्केट तक एक मार्च निकाला और सरकार के टेक्सटाइल और कपड़ों पर जीएसटी लगाने के फैसले का विरोध किया.
इन व्यापारियों ने कहा कि ऐसा करने से कपड़ा महंगा हो जाएगा और साथ ही सरकार ने जीएसटी फाइल करने को लेकर जो तकनीकियां रखी है वो एक छोटे व्यापारी के बस की बात नहीं है और ऐसे में छोटे व्यापारी के लिए काफी मुश्किल बढ़ जाएगी.
व्यापारियों ने साफ कर दिया कि जब तक सरकार कपड़े से जीएसटी हटाने के फैसले पर अमल नहीं करेगी, वो ऐसे ही सड़कों पर उतर कर विरोध करते रहेंगे और अपना कामकाज ठप रखेंगे.
बता दें कि 30 जून की रात संसद के स्पेशल सत्र के बाद देश में जीएसटी लागू हो जाएगा.
सतेंदर चौहान / अभिषेक आनंद